



– पुलिस लाइन में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया पौधारोपण
ऋषिकेश, हरीश तिवारी:
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत सभी थाना एवं चौकिया में हरेला पर्व पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के संकल्प के साथ मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प है। प्रत्येक व्यक्ति यदि खुशी के अवसर पर एक पौधा लगाए, तो हम भावी पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण का उपहार दे सकते हैं ।
इस वृक्षारोपण अभियान में पुलिस लाइन चंबा एवं पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई गई।
पौधारोपण अभियान में फलदार एवं औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी गई, जिसमें अमरूद, आंवला, नींबू, पीपल, बड़, गुलमोहर एवं औषधीय पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशिन जोशी, महेश लखेड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी चंबा,अमित कुमार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चंबा एवं पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय के कार्मिकों द्वारा पुलिस लाईन, चंबा में पौधरोपण किया गया।


