



✍🏻 हरेला पर्व के अवसर पर नरेंद्र नगर वन प्रभाग के शिवपुरी रेंज में किया गया वृहद पौधारोपण
✍🏻 जन्मदिन पर पौधारोपण और परिवार के सदस्य की तरह इनका संरक्षण भी जरूरी: डीएफओ
ऋषिकेश,हरीश तिवारी:
जिलाधिकारी टिहरी नीतिका खंडेलवाल ने कहा कि उत्तराखंड का परंपरागत लोक पर्व हरेला धरती के श्रृंगार का पर्व है। धरती का यह श्रृंगार पूरे वर्ष जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा जब पेड़ पौधे और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी तक हम भी सुरक्षित रह पाएंगे।
नरेंद्र नगर वन विभाग के अंतर्गत शिवपुरी रेंज में आयोजित हरेला पर्व कार्यक्रम के दौरान यहां सामूहिक रूप से बीज बम अभियान की शुरुआत करते हुए विभिन्न प्रजाति के पौधों के साथ घास का भी रोपण किया गया। जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हरेला पूजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। यह हमारी संस्कृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पौधों और वनों का संरक्षण ही नहीं बल्कि जल स्रोतों का संरक्षण भी जरूरी है, यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। हम सबको यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जितने भी पौधे हम लगा रहे हैं, उसमें संख्या मायने नहीं करती बल्कि उनका संरक्षण मायने रखता है।
नरेंद्र नगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े उन्होंने यह भी आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार में होने वाले जन्मदिन पर सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और परिवार के सदस्य की तरह उसका संरक्षण भी करना चाहिए। हमारा प्रयास लगभग 10 हजार घास के टफ्स लगाकर मृदा क्षरण को रोकना है। जिसमें विभिन्न प्रकार की घास जैसे-लेमनग्रास, गिन्नी घास, वेटिवियर घास रोपाई करने का लक्ष्य है तथा इसके साथ-साथ 2000 पौधारोपण करने का भी लक्ष्य है। वर्तमान में उक्त स्थल पर रूद्राक्ष, बरगद, पीपल, आम, पिलखन, जामुन, आंवला आदि वृक्षों का रोपण किया गया। वन विभाग द्वारा आरक्षित वन में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर बीज बम फेंका गया, जिससे भविष्य में बीजों का अंकुरण कर नई पौध जम सके।
इस अवसर पर श्री राम तपस्थली आश्रम के पीठाधीश्वर जगतगुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास महाराज देवाचार्य, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, तहसीलदार अनसूया प्रसाद उनियाल, विनोद जैठूड़ी, स्वामी हयग्रीवा चार्य महाराज, आचार्य रंजन आदि मौजूद रहे।


