– नरेंद्र नगर और शिवपुरी रेंज में 3.50 हेक्टेयर जंगल जला,आग पर काबू
ब्यूरो, ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत नरेंद्र नगर डिवीजन में शिवपुरी और नरेंद्र नगर रेंज में बीते शुक्रवार को जंगल आग से धधक उठे। विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। नरेंद्र नगर में एक हेक्टर और शिवपुरी रेंज में 2.50 हैकटेयर जंगल को आग से नुकसान पहुंचा है। भद्रकाली मुनिकीरेती के जंगल में आग लगाने पर विभाग ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए सभी विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी को एक्टिव करते हुए जंगल के भीतर सभी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को नरेंद्र नगर और शिवपुरी रेंज के अंतर्गत जंगल में आग लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है। वन विभाग की टीम ने रेंज के जंगल के बड़े हिस्से को नुकसान होने से बचा लिया।
रेंज अधिकारी ने विवेक जोशी बताया कि शुक्रवार की दोपहर भद्रकाली मुनिकीरेती के जंगल में अचानक आग लग गई। विभाग की टीम ने आग पर तत्काल काबू पा लिया। जांच करने पर पता चला कि यह आग किसी व्यक्ति के द्वारा लगाई गई है। जिस पर संबंधित क्षेत्र के वन आरक्षी सचिन रौतेला की ओर से थाना मुनिकीरेती में अज्ञात शक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर और शिवपुरी रेंज में अब तक जंगल में आग लगने पर कुल आठ मुकदमे पंजीकृत कराए गए हैं।