




✍🏻 पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और जल पुलिस ने गंगा के तटीय क्षेत्र में जारी किया अलर्ट
ऋषिकेश ब्यूरो:
पर्वतीय क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से निरंतर जारी वर्ष के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग के द्वारा अपनी विभिन्न चौकिया के माध्यम से गंगा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है। हालांकि पुलिस और प्रशासन के द्वारा गंगा के तट पर बसे लोगों को निरंतर चेतावनी जारी की जा रही है। जल पुलिस,आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय पुलिस की ओर से क्षेत्र में निरंतर मुनादी कराई जा रही है। ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से मात्र 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।
ऋषिकेश में गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन के मुताबिक ऋषिकेश में गंगा नदी त्रिवेणी घाट पर डेंजर लेवल से 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है, जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
✍🏻 त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर
@06-08-2025
@ 07:00 AM—-340.20मीटर
@ चेतावनी —– 339.50 मीटर
@ खतरा ——- 340.50 मीटर

