




ऋषिकेश: मौसम विभाग द्वारा बुधवार को भी मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के आदेश के बाद जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल की ओर से जनपद के सभी एक से 12 कक्षा वाले शिक्षण संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल एस स्वाति भदोरिया की ओर से भी विद्यालय में अवकाश संबंधी आदेश जारी किया गया है।

