




– केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
ब्यूरो,ऋषिकेश
एम्स, ऋषिकेश में रोगियों को अब पेट स्कैन की सुविधा भी मिलेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने बुद्धवार को एम्स ऋषिकेश में पेट स्कैन जांच स्वास्थ्य सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कैंसर रोग की जांच और इलाज के लिए पीईटी स्कैन सुविधा को मील का पत्थर बताते हुए इस सुविधा को उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश और अन्य समीपवर्ती राज्यवासियों के लिए विशेष लाभकारी बताया। उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान है, जहां यह सुविधा शुरू की गयी है।
अत्याधुनिक पीईटी-सीटी (पेट स्कैन) सुविधा की शुरूआत संस्थान की नैदानिक इमेजिंग क्षमताओं में एक परिवर्तनकारी प्रगति को दर्शाता है। घातक बीमारी कैंसर की जांच में बहुलाभकारी यह सुविधा अत्याधुनिक पीईटी-सीटी सिस्टम से सुसज्जित है, जो पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) को एकीकृत करता है।
एम्स ऋषिकेश में इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केन्द्रीय परिवार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने कैंसर रोगियों के इलाज में इसे एक सौगात बताया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू हो जाने से ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और कई अन्य मामलों में स्वास्थ्य देखभाल तथा कैंसर संबंधी जांचों को आगे बढ़ाने में विशेष लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि संस्थान नवाचार, शिक्षा और रोगी-केंद्रित सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। पीईटी-सीटी (पेट स्कैन) सुविधा को उन्होंने विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा बताया। न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की हेड प्रो. मनीषी एल. नारायण ने इसे कैंसर रोगियों के लिए अत्याधुनिक तकनीक आधारित स्वास्थ्य सुविधा बताया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने संस्थान के ट्रॉमा सेन्टर में आपातकालीन सेवाओं सहित उत्तरकाशी में आयी आपदा के घायलों के इलाज के लिए एम्स द्वारा की गई तैयारी का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
डॉ. जयंती पंत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डीन रिसर्च प्रो. शैलेन्द्र हाण्डू, चिकित्सा अधीक्षक प्रो बी. सत्या श्री, प्रभारी डीन एकेडमिक प्रो संजीव कुमार मित्तल, अधीक्षण अभियंता ले. कर्नल राजेश जुयाल समेत कई चिकित्सक, फेकल्टी सदस्य, संस्थान के अधिकारीगण, कर्मचारी व मेडिकल व नर्सिंग के छात्र मौजूद रहे।
———————-
टेलि कंसलटेंसी सुविधा का शुभारंभ
केंद्रीय आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रताप राव जाधव ने बुधवार को एम्स के आयुष विभाग में सुश्रुत ज्ञान सेतू पुस्तकालय और आयुष स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टेलि कंसलटेंसी सुविधा का भी विधिवत शुभारंभ किया।
आयुष विभाग की हेड डॉ. मोनिका पठानिया व वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीलॅय मोहंती ने बताया कि आयुष विभाग के पुस्तकालय में इंटीग्रेटेड मेडिसिन से संबंधित 500 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ पुस्तकालय एवम सूचना अधिकारी संदीप कुमार सिंह, डॉ. राहुल काटकर, डॉ. श्वेता मिश्र आदि मौजूद थे।

