




– पानी के अत्यधिक बिल आने से गुस्साए हैं नागरिक और पार्षद
ब्यूरो,ऋषिकेश
पेरी अर्बन योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में पेयजल विभाग की ओर से कनेक्शन दिए जा रहे हैं आरोप है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के लापरवाही से उपभोक्ताओं को अत्यधिक धनराशि के बिल दिए जा रहे हैं। नगर निगम के कई पार्षद नागरिकों के साथ वार्ता के लिए जल संस्थान कार्यालयपहुंचे। वहां कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला है तो गुस्साए लोगों ने वहां तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।
नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्रीय जनता को पानी के जो बिल दिए जा रहे हैं वह बहुत ही ज्यादा है। सामान्य उपभोग की वस्तुओं की कीमत कम है, मगर जल संस्थान के बिलों की दर बहुत अधिक है। विभाग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकल गया तो अभी सिर्फ सांकेतिक तालेबंदी की है भविष्य में संपूर्ण तालाबंदी कर दी जाएगी।
इस मौके पर पार्षद विनोद नाथ, सुनीता भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह नेगी, सत्या कपरवाण, संजय प्रेम सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह रावत, हर्षवर्धन रावत, चेतन चौहान, प्रभाकर शर्मा, सिमरन उप्पल, वीरेंद्र रमोला, संध्या बिष्ट, अजय दास, राजेश कोठियाल, सतबीर भंडारी आदि शामिल रहे।

