




देहरादून, उत्तराखंड:
जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की रात से ही निरंतर वर्ष जारी है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया गया कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में भारी से भी अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। कई क्षेत्रों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। मौसम विभाग द्वारा जनपद में हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 11 अगस्त सोमवार को जनपद के सभी कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।

