




ब्यूरो, ऋषिकेश: ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर सोमवार को काली मंदिर के समीप चंद्रभागा नदी किनारे गहरी खाई में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई एसडीआरएफ की टीम ने सब बरामद कर ऋषिकेश पुलिस को सौंप दिया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण सोमवार को कोतवाली ऋषिकेश से सूचना प्राप्त हुई की देहरादून रोड काली मंदिर से आगे सड़क किनारे एक व्यक्ति खाई में मृत अवस्था में पड़ा है। एसडीआरएफ ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची। रस्सी रेस्क्यू तकनीक से खाई में उतरकर शव को ऊपर निकाला। मृतक पुरुष है, जिसकी उम्र गरीब 55 वर्ष है। शव दो दिन पुराना प्रतीत होता है। आवश्यक कार्रवाई के लिए शव को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

