




ब्यूरो ऋषिकेश: गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा वर्तमान में ऊफान पर है। शुक्रवार की शाम पति-पत्नी इस नदी को पार कर रहे थे। इस दौरान वह तेज धार की चपेट में आ गए। यह नदी गंगा में मिलती है। पानी के साथ बहते हुए यह दंपत्ति गंगा में लापताहो गए। पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया मगर इनका कुछ पता नहीं चल पाया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6:15 बजे पति-पत्नी पिंटू 26 वर्ष व लक्ष्मी 25 वर्ष हाल निवासी-गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, मायाकुंड के समीप चंद्रभागा नदी को पार करते हुये गंगा जी के तेज बहाव में बह गए। जिनकी तलाश जल पुलिस, एसडीआरएफ टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है,सर्च अभियान जारी है।

