




ब्यूरो, ऋषिकेश
जनपद देहरादून के कोतवाली रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने आए तीन साथी लोगों को स्थानीय लोगों ने पदकर पुलिस को सौंप दिया। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि सुमित पुत्र बाबूराम निवासी वैदिक नगर प्रतीत नगर रायवाला ने कोतवाली में शिकायत पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को रॉबिन सहरावत निवासी जागसी तहसील गोहाना थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा, मोहित पुत्र जय भगवान निवासी गोपालपुर रोहतक और हैप्पी शर्मा पुत्र हंसराज निवासी तितियाना थाना गुहला कैथल हरियाणा बीती रात चुरा कर भाग रहे थे। जिन्हें स्थानी लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। तीनों के आपराधिक के इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।

