




ऋषिकेश:अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का 25 वां रजत पर्व सम्मेलन 23 से 31 अगस्त तक इंडोनेशिया के बाली में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें भारत के 9 राज्यों से 50 से अधिक रचनाकार, कवि, लेखक, पत्रकार एवं शिक्षाविद प्रतिभा करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सविता मोहन ने बताया कि रचनात्मक संस्था व पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम रायपुर के सौजन्य से प्रतिवर्ष देश के दो सृजनधर्मियों को सृजनगाथा लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से अलंकृत किया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान प्रतिष्ठित कवि, लेखक अंबिका दत्त कोटा राजस्थान और उत्तराखंड के पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा डॉ एनपी महेश्वरी को दिया जाएगा। डॉ महेश्वरी सम्मेलन में प्रतिभा करने के लिए इंडोनेशिया रवाना हो गए।

