




ब्यूरो ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर किरतपुर निवासी मुकुल शातिर अपराधी है, इसके खिलाफ बिजनौर में चोरी और अन्य मामलों में 19 मामले दर्ज हैं। इस शातिर अपराधी ने अब थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुरा कर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने चुराई गई मोटरसाइकिल सहित उसे गिरफ्तार कर लिया।
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि अरुण धीमान, निवासी गली नंबर 22, शिवाजी नगर, ऋषिकेश ने बीते रोज रिपोर्ट दर्ज कराई की उसने अपनी मोटरसाइकिल खाराश्रोत ठेके के पास खड़ी की थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को नजर आया।
पुलिस के अनुसार मामले की गहन जांच करने के बाद इस व्यक्ति की पहचान मुकुल पुत्र नौबहार निवासी शाहपुर रतन, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर के रूप में हुई। वर्तमान में वहां गुर्जर प्लाट गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश में रह रहा है। पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

