




– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फिर से जांच बिठाई, एसपी सिटी को सौंपी जांच
देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव हिमांशु चमोली पर लगे धोखाधड़ी आरोप और एक पीड़ित युवक द्वारा वीडियो वायरल कर आत्महत्या किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी की तर्ज पर एक अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किया है। जिस पर उसने कुछ कंपनियों और उसके लोगों पर 18 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस में शिकायत की थी मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि पैसों के लिए जान देकर ही कार्रवाई होनी है तो वह भी यह कदम उठाएगा। उसने इस मामले में देहरादून जनपद के पुलिस कप्तान से कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के मुताबिक मामले की पहले जांच कराई गई थी। संबंधित वीडियो का संज्ञान लिया गया है और मामले में उचित कार्रवाई के लिए गहन जांच कराई जा रही है।
युवक द्वारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में संबंधित व्यक्ति अपना नाम विक्रम सिंह राणा बता रहा है। इस व्यक्ति का कहना है कि उसके साथ 18 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है। जिसकी लिखित शिकायत उसने पुलिस में की। यह सभी धनराशि व्हाइट मनी है, फिर भी उसे बार-बार पूछा जा रहा है। इस व्यक्ति के अनुसार एक कंपनी की लैब खरीदने के लिए उसने यह धनराशि दी थी। उसने वीडियो में तीन कंपनियों और उससे जुड़े तीन लोगों का नाम उजागर किया है। वीडियो में इस व्यक्ति का कहना है कि यदि जान देने के बाद ही पैसा वापस आना है और कार्रवाई होनी है तो वह इंसाफ न मिलने पर यह कदम उठाने के लिए भी तैयार है। उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के द्वारा इस मामले में बयान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति का शिकायत पत्र मिला था। पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी से मामले की जांच कराई गई थी। दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज किए गए थे। पूरा मामला लेनदेन का था। जांच के दौरान कोई दस्तावेजी प्रमाण सामने नहीं आए थे। मामला क्योंकि लेनदेन का था जिस कारण वादी को सिविल न्यायालय में वाद करने की सलाह दी गई थी। कुछ दिन पहले ही यह जांच पूरी हुई है।
mp4=”https://www.newsdastak100.com/wp-content/uploads/2025/08/VID-20250823-WA0064.mp4″][/video]
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक वर्तमान में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसका हमारे सोशल मीडिया टीम के द्वारा संज्ञान लिया गया है। संबंधित वीडियो में इस व्यक्ति द्वारा जांच पर असंतोष व्यक्त किया गया है। जिसको देखते हुए एसपी सिटी को फिर से जांच सौंपी गई है। दोनों पक्षों को बुलाकर दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध करावाए जाएंगे। एसपी सिटी को इस पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया है।

