




ब्यूरो, ऋषिकेश
निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत बाबा जोध सिंह महाराज ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
एनजीए के खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने 22 से 25 अगस्त तक शिरडी (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अंडर-17 टीम श्रेणी में रजत पदक अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के खिलाड़ियों ने केरल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं कर्नाटक जैसी सशक्त टीमों के साथ शानदार मुकाबले खेले।
रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में आकांक्षा गुरूंग, गायत्री सिकदर, परि सिंह, सृष्टि और आर्यन कुमार शामिल रहे, जिन्हें इस अवसर पर नकद पुरस्कार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक पूनम चौहान, अभिषेक रंगड़, विनोद बिजल्वाण, सोहन सिंह, आश्रम मैनेजर सरदार हरमनप्रीत सिंह, बॉबी सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह उपस्थित रहे।

