– गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाया था जाम
ब्यूरो, ऋषिकेश
श्यामपुर गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में मंगलवार के रोग ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया था। आबकारी निरीक्षक में एक तरफ जन भावनाओं का सम्मान करते हुए ठेका यहां संचालित न किए जाने का लिखित आश्वासन दिया था। इसके विपरीत कोतवाली पुलिस की ओर से सड़क पर जाम लगने वाले पांच व्यक्तियों का नामजद करते हुए कल 55 लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की ओर से चौकी प्रभारी श्यामपुर पंकज कुमार ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने वीरेंद्र रमोला, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, उषा चौहान, निर्मल उनियाल सहित 50 अज्ञात लोग के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
चौकी प्रभारी के अनुसार मंगलवार करीब 11:30 बजे शराब के ठेके का विरोध कर रहे लोगों ने की मार्ग पर जाम लगा दिया, करीब ढाई घंटा जाम लग रहा। इस कारण यहां का यातायात बाधित हुआ। कई मरीज और उनके तिमारदार जिनको एम्स जाना था उनको भी जाम लगने से बाधा पहुंची। इस दौरान एंबुलेंस सेवा भी बाधित हुई।
Related Stories
September 17, 2024