जनवाणी ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती थाना के तपोवन क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक युवक गंगा में डूब गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12:10 बजे कनिष्क राणा (21 वर्ष) निवासी विजय विहार, फेस टू रोहिणी, नियर शमशान घाट दिल्ली अपने दो दोस्तों के साथ वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा के साथ दिल्ली से घूमने आए थे। जिनमें से कनिष्क राणा नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, सर्चिंग अभियान चल रहा है।
Related Stories
January 20, 2025