

– ग्रामीणों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
ब्यूरो, ऋषिकेश
ऋषिकेश के श्यामपुर बाईपास रेलवे फाटक के समीप कुछ उपद्रवी पर्यटकों ने हॉकी, बेसबॉल तथा हथियारों के साथ स्थानीय ग्रामीणों के साथ मार पिटाई तथा अभद्रता की । जिस पर श्यामपुर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर तिथि को संभाला और उत्पात मचाने वाले इन पर्यटकों को सबक सिखाया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इसके इस कार्य पर पूरी टीम को सम्मानित किया।
बीते रोज श्यामपुर बाईपास रेलवे फाटक पर जाम लगा था। एक स्कूटी चालक अचानक ऋषिकेश से हरिद्वार की दिशा में जा रही एक कार के आगे आ गया।फिर क्या था कार में सवार पश्चिम उत्तर प्रदेश निवासी युवक नीचे उतरे। इन सभी के हाथों में डंडे बेसबॉल आदि पकड़े हुए थे। उन्होंने सीधे स्कूटी चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण समीप ही सीपीयू पुलिस की टीम मौजूद थी। इससे पहले वहां मौजूद होम गार्ड ने इन्हें रोकने की कोशिश की मगर यह होमगार्ड को भी कुछ नहीं समझ रहे थे।
इस बीच सीपीयू के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार तथा उनके सहयोगियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उनसे डंडे छीन कर उपद्रवियों को दंडित किया गया। वह मौजूद स्थानीय लोगों ने भी इन उदंडी युवकों पर हाथ साफ किये। बाद में यह लोग मौका पाकर यहां से भाग गए।
बुधवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़ के नेत्रत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने श्यामपुर चौकी पहुंचकर पुलिस प्रशासन की दण्डात्मक कार्यवाही को उचित ठहराते हुए फूल माला पहनाकर पुलिस प्रशासन धन्यवाद किया। उसकी पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। इस मौके पर रमन रांगड़ ने ज्ञापन को चौकी प्रभारी पंकज कुमार को सौपते हुए कहा गया कि हम यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को बताना चहते हैं कि भविष्य में पुलिस प्रशासन को यदि जनप्रतिनिधिगण तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की यात्रा व्यवस्थाओ को सुचारू करने के लिए जरूरत यदि होती है तो क्षेत्र का युवा पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से करना मिलकर सहयोग करने को तैयार है। इस मौके पर चौकी प्रभारी पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, पूरन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान श्यामपुर विजयपाल जेठूडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर प्रभाकर पन्यूली, आशीष पंवार ,अमित राणा नंदकिशोर, मनी राणा,अर्जुन रावत, मुन्ना रावत, सौरभ भट्ट, आकाश बिष्ट,ऋषभ, आदर्श भट्ट, सुनील कुमार, हुकुम सिंह पुंडीर , सुमित बिष्ट आयुष सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।