– चार धाम यात्रा और पर्यटक सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लिया निर्णय
ब्यूरो, ऋषिकेश
उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने गढ़वाल मंडल के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। जिसमें उन्होंने चार धाम यात्रा में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए, कहा कि किसी भी स्तर पर ट्रैफिक प्लान को लेकर कोई चूक नहीं होनी चाहिए। इसके बाद ऋषिकेश पुलिस प्रशासन ने चार धाम यात्रा और पर्यटक सीजन को देखते हुए सुबह पांच बजे से रात्रि दस बजे तक भारी वाहनों के नगर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। पुलिस की यह व्यवस्था गुरुवार से लागू हो जाएगी।
आगामी चार धाम यात्रा व पर्यटक सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत पुलिस प्रशासन की ओर से चिन्हित स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निर्धारित अवधि के दौरान रहेगा पूर्णत: प्रतिबन्धित कर दिया गया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आमजन की सुरक्षा एंव सुगम यातायात संचालन हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जारी किये निर्देश जारी किए हैं। चार धाम यात्रा व पर्यटक सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत प्रवेश क्षेत्रों और मार्गो पर गुरुवार से सुबह पांच बजे से रात्रि दस बजे तक भारी वाहनों (ट्रक/डम्पर/ट्रैक्टर ट्राली/कण्टेनर आदि) का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबन्धित किया गया है। जिन-जिन क्षेत्रों से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है उनमें नेपाली फार्म तिराहा से श्यामपुर चौकी-नटराज चौक से नेपाली फार्म तिराहा तक, नटराज चौक से न्यू रोडवेज बस अड्डा व चन्द्रभागा पुल की ओर,चन्द्रभागा पुल से न्यू रोडवेज बस अड्डा, नटराज चौक, कोयल घाटी, एम्स ऋषिकेश की ओर, चीला बैराज से कोयल घाटी तिराहा व आईडीपीएल की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इनमें सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट प्रदान की गई है।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024