
ब्यूरो, ऋषिकेश
हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। युवती की गला रेत कर हत्या की गई है। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र करीब 22 वर्ष है्। पहनावे से वह किसी अच्छे घर की नजर आती है। पुलिस ने शव को तीन पानी पुलिया के पास से बरामद किया है।