ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश के पशुलोक बैराज जलाशय से एसडीआरएफ ने दो व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। इन व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है, दोनों शव पुरुष के हैं जो करीब 20 से 30 दिन पुराने हैं। एसडीआरएफ की ओर से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण हमने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे पशु लोक बैराज में तैनात कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने सूचना दी की बैराज जलाशय के जाल में दो व्यक्तियों के शव फंसे हुए हैं।
सूचना के बाद सर्चिंग व रेस्क्यू टीम के सदस्य हेड कान्स्टेबल अर्जुन सिंह के साथ बलबीर सिंह,रमेश भट्ट,विजय खरोला, रजत तोमर, राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। जलाशय से दो शव बाहर निकाले गए। उन्होंने बताया कि दोनों शव पुरुष के हैं, उनकी पहचान नहीं हो पाई है। शव करीब 20 से 30 दिन पुराने हैं। इनकी पहचान के लिए ऋषिकेश तथा आसपास थाना क्षेत्र को सूचित कर दिया गया है।
Related Stories
January 24, 2025