
– एसएसपी देहरादून अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे
– युवती के एक दोस्त ने चीला शक्ति नहर में लगाई छलांग
– पुलिस घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने में जुटी
ब्यूरो, ऋषिकेश
हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर थाना रायवाला के समीप जिस अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था, उसकी पहचान कर ली गई है। युवती 22 वर्षीय आरती दून पुलिस में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री है। पुलिस की जांच में अभी इतना ही सामना आया है कि उसके एक दोस्त ने चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी है। पुलिस घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर ऐसा पहुंचे। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को अति शीघ्र इस वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए।
सोमवार की सुबह हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया के पास से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था। युवती की गला रेत कर हत्या की गई थी। उसकी पहचान कर ली गई है। यह युवती आरती 22 वर्ष देहरादून जनपद में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री है। डबराल इससे पूर्व ऋषिकेश कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे। वर्तमान में उनका परिवार 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश में रह रहा है। उनकी चार पुत्रियां और एक सबसे छोटा पुत्र है। बहनों में आरती मंझली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आरती रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। उसके बाद वह लौट के नहीं आई। उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच की तो जानकारी में आया की आरती के एक दोस्त ने रविवार की रात करीब 9:30 बजे चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए भी टीम लगाई गई है। घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है।
—————–
गोल्ड मेडलिस्ट थी आरती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरती डबराल मेधावी और गोल्ड मेडलिस्ट भी थी। ऋषिकेश डिग्री कॉलेज से वह पीजी कर रही थी। उसका दोस्त शैलेश भट्ट पुत्र प्रकाश चंद भट्ट निवासी हिंडोलखाल टिहरी का रहने वाला है। वर्तमान समय में बसंत कॉलोनी गली नंबर आ आठ एनडीएस स्कूल के पीछे श्यामपुर ऋषिकेश में रहता है। शैलेश भी किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले ही वह बाजार से चाकू खरीद कर लाया था। रविवार की रात उसने पहले चाकू से आरती की हत्या की और चाकू वहीं फेंक दिया। चाकू को बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि उसके बाद उसने नहर के किनारे अपने दोस्त के साथ शराब पी। इस दौरान उसने वहीं से नहर में छलांग लगा दी। शैलेंश के दोस्त से बातचीत की गई है। एसएसपी ने बताया कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी, मगर शैलेश ने आरती की हत्या क्यों की, इसके क्या कारण रहे होंगे इस इस बात का भी पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम को नहर में सर्च अभियान के लिए लगाया हुआ है।