– आयोग अध्यक्ष ने एसएसपी को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
ऋषिकेश ब्यूरो,
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने सोमवार की शाम 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश स्थित दून पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल और उनके परिवार से मुलाकात की। उनकी पुत्री आरती डबराल की हत्या पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बधाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को वह न्याय दिलाएगी।
सोमवार की सुबह हरिद्वार देहरादून मार्ग के तीन पानी पुलिया के पास मृत अवस्था मिली। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल युवती के पीड़ित व शोकाकुल परिवार एसआई शिवप्रसाद डबराल के घर बीस बीघा ऋषिकेश में पहुंची। उन्होंने उक्त प्रकरण में गहरा दुःख प्रकट करते हुऐ कहा कि राज्य महिला आयोग इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से हर संभव मदद के साथ आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने मामले में एसएसपी से फोन पर वार्ता करते हुए प्रकरण की हर पहलू से गहनता से जांच करने और कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए है।
Related Stories
December 11, 2024