



– अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी पर कार्यवाही की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में ज्वालापुर हरिद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला की ओर से सोशल मीडिया के जरिए रोज भाजपा के बड़े नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। इस मामले कांग्रेस संगठन शहर ही नहीं बल्कि देहात क्षेत्र में भी भाजपा के खिलाफ मुखर हो गया है। श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा से जुड़े इस कथित वीआईपी का पुतला उत्तर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के रूप में भाजपा के बड़े नेता का नाम उजागर होने के बाद प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है। अब तो प्रदेश के बड़े पदाधिकारी का नाम भी उक्त महिला द्वारा उछाला जा रहा है। भाजपा सरकार शुरू से ही इस जघन्य हत्याकांड में शामिल प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। सच्चाई सामने आने के बावजूद आज तक पीड़िता को पूर्ण न्याय नहीं मिला, जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी व पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक अपराध नहीं, बल्कि भाजपा सरकार के संरक्षण में पल रहे अपराधियों की सच्चाई है। अब जब कथित वीआईपी का नाम सामने आ गया है, तो सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
प्रदर्शन में गजेंद्र खरोला, पवन रावत, गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान सतीश रावत, पूर्व प्रधान विजयपाल जेठूडी, पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, कांता प्रसाद कंडवाल, रोहित नेगी, सनमोहन सिंह रावत, सुन्दर सिंह रावत, रामपाल भगत, मनीष व्यास, जितेंद्र त्यागी, जितेंद्र रागंड, राजेंद्र गैरोला, निर्मल रागड़, दिनेश रांगढ, हीरा सिल्सवाल, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद पोखरियाल, जतिन राणा, संदीप कौर मौजूद थे।
