



– भूमि पर वर्षों से काबिज लोगों को भूमि का अधिकार दे सरकार
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को अमित ग्राम व बीस बीघा क्षेत्र में सैकड़ों पीड़ित परिवारों के साथ अलग- अलग बैठक कर उनको उनकी लड़ाई में हर स्तर मदद का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह एक सरकार स्तर और क़ानूनी प्रक्रिया की लड़ाई परन्तु सरकार ने यहां पीड़ित परिवारों को उनके हाल पर छोड़ दिया। कांग्रेस मजबूती के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के लिये हर स्तर पर तैयार है।
गोदियाल ने कहा कि सरकार अगर पीड़ित परिवारों की सच्ची हितैषी है तो विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाये और ऋषिकेश सहित प्रदेश के सभी वन भूमि पर वर्षों से क़ाबिज़ लोगों को भूमि का अधिकार दे। हम वादा करते हैं कांग्रेस के सभी विधायक एक सहमति से समर्थन देंगे।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के हर संघर्ष में खड़े हैं और किसी भी परिवार के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे।
बैठक से पूर्व क्षेत्रीय पार्षद सत्य कपरूवान व पार्षद सचबीर भंडारी,पार्षद अभिनव मलिक व पार्षद सुरेन्द्र नेगी ने कहा कि आज क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। वर्षों से यहां रह रहे नागरिकों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, राजपाल खरोला, मनोज गुसांई, ललित मोहन मिश्रा, ऋषि सिंघल, प्रदीप जैन मौजूद रहे।
