– श्री भद्रकाली मंदिर में अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कार्य का किया श्री गणेश
ब्यूरो, ऋषिकेश
चार धाम यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर भद्रकाली मंदिर के निकट और बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी में बुधवार से चेक पोस्ट खोल दी गई। इससे पूर्व परिवहन अधिकारियों ने भद्रकाली मंदिर में चार धाम यात्रा के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए प्रार्थना की।
सहायक संभागीय अधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा चारधाम यात्रा के सुचारू, सुव्यवस्थित और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन कराने के लिए प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना कराई गई। उन्होंने बताया कि
चारधाम यात्रा 2024 को मध्यनजर रखते हुए परिवहन विभाग की भद्रकाली यात्रा चेकपोस्ट व ब्रह्मपुरी यात्रा चेकपोस्ट को विधिवत तरीके से प्रारंभ कर दिया गया है। चेकपोस्ट प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक दो पालियों में संचालित होगी। चैकपोस्ट पर परिवहन कर अधिकारी नियंत्रक प्राधिकारी होंगे, उनके सहयोग के लिए परिवहन उप निरीक्षक व परिवहन सिपाही नियुक्त रहेंगे। चैकपोस्ट से गुजरने वाले सभी यात्री वाहनों के ग्रीन कार्ड व ट्रिपकार्ड की जांच करने के पश्चात ही वाहनों को आगे भेजा जायेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान किए जायेंगे। वाहन चालकों व यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर परिवहन विभाग एआरटीओ प्रवर्तन श्री मोहित कोठारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।