– सोमवार को जहां दारोगा की बेटी का शव मिला उससे चंद दूरी पर बरामद हुआ युवक का शव
जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश
देहरादून पुलिस में तैनात उप निरीक्षक की बेटी की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवती आरती की हत्या करने वाले युवक का पुलिस अभी पता नहीं लगा पाई है। उक्त घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर जांच में जुट गई है।
हरिद्वार देहरादून हाईवे पर थाना रायवाला के अंतर्गत जहां दरोगा की बेटी की हत्या कर शव रखा गया था, उससे करीब 500 मीटर की दूरी पर थाना रायवाला अंतर्गत छिद्दरवाला के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। थाना रायवाला के प्रभारी थानाध्यक्ष सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 30 से 35 वर्ष होने का अनुमान है। बता दें कि क्षेत्र में बीते सोमवार की सुबह उत्तराखंड पुलिस के उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की बेटी आरती का शव हरिद्वार देहरादून हाईवे पर बरामद किया गया था। उसकी की गला रेत कर हत्या की गई थी। जिसमें आरोपी माना जा रहा एक युवक लापता चल रहा है। हालांकि जिस रात आरती की हत्या हुई उस रात चीला शक्ति नहर में आरती के ही दोस्त शैलेश भट्ट के नहर में कूदने की बात सामने आई थी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका नहर में कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शैलेश के एक दोस्त जो उस रात उसके साथ था को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मगर उससे अभी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर गुरुवार को बराबर शव के बारे में अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है। मगर युवक का शव मिलने से पुलिस की जांच को युवती हत्याकांड में एक नया एंगल मिला है।