
– आईडीपीएल के मामले में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव उत्तराखंड को दिए निर्देश
हरीश तिवारी,ऋषिकेश/नैनीताल
गढ़वाल मंडल और ऋषिकेश के लिए अच्छी खबर है कि हाई कोर्ट नैनीताल की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने आईडीपीएल की जमीन के मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी को यह निर्देश दिए हैं कि आईडीपीएल की 20 हेक्टेयर भूमि हाई कोर्ट की बैंच खोलने की संभावना है तलाशी जाए।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने ऋषिकेश आईडीपीएल में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने की संभावना बनाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस रितु बाहरी की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की गई।
हाई कोर्ट की सुनवाई को ऑनलाइन लाइव देखते स्थानीय नागरिक
मामले के अनुसार ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल को सरकार खाली करवा रही है। इस मामले में आईडीपीएल के अवसान में रह रहे लोगों की ओर से हाई कोर्ट में याचिका डाली गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया था। बुधवार को मामले में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि आईडीपीएल को खाली करवा कर यहां की भूमि का सरकार किसी बेहतर योजना में इस्तेमाल करना चाहती है। जिस पर चीफ जस्टिस रितु बाहरी ने मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी को निर्देश दिए कि आईडीपीएल में हाई कोर्ट की एक बैंच स्थापित करने के लिए क्या किया जा सकता है। मामले में दोपहर दो बजे के बाद फिर से हाई कोर्ट सुनवाई करेगा।
हाई कोर्ट की सुनवाई के बाद खुशी में झूमते आईडीपीएल के लोग
उच्च न्यायालय में इस मामले की ऑनलाइन सुनवाई देखने के बाद आईडीपीएल के पूर्व कर्मचारियों के परिवारों ने सामुदायिक केंद्र में एकत्र होकर आतिशबाजी की।