ब्यूरो, ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशु लोक में कई फ्लैट मालिक गैरकानूनी रूप से अपने यहां मेहमानों को ठहरा रहे हैं। जिनमें विदेशी मेहमान भी शामिल होते हैं। ऐसे ही दो फ्लैट मालिकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है। आप है कि इन्होंने अपने यहां गैर कानूनी रूप से विदेशी मेहमानों को ठहराया था और इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को नहीं दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई ऋषिकेश की ओर से लिखित शिकायत पत्र दिया गया कि ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत होटल, धर्मशाला आदि की जांच के दौरान पता चला कि विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश स्थित अपार्टमेंट में संजय कपूर एवं सार्थक बांगा के अलग-अलग फ्लैट में नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक विदेशी नागरिकों ने आनलाइन एप एयर बीएनबी एवं booking.com के माध्यम से स्पाति अपार्टमेंट के फ्लैट में निवास किया गया था। संजय कपूर और सार्थक की ओर से विदेशियों के अपने यहां ठहरने की सूचना अभिसूचना इकाई को नहीं दी गई। जबकि इस तरह की सूचना 24 घंटे के अंदर दी जानी जरूरी है। इन दोनों ने इस महत्वपूर्ण सूचना को छुपाया।
कोतवाल बिष्ट ने बताया कि द फारेनर्स एक्ट 1946 के अंतर्गत संजय कपूर और सार्थक बांगा ने अपने आवासीय फ्लैट का प्रयोग व्यावसायिक रूप से किया है। इन्होंने विदेशी नागरिकों के आगमन की सूचना को छुपाया है। इसलिए उनके विरुद्ध संबंधित एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।