– भाई की मृत्यु के बाद उन्हें और उनके परिवार को चिटफंड अधिनियम में किया गया था नामजद
ब्यूरो, ऋषिकेश
डोईवाला (देहरादून) भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनदीप बजाज का शव शनिवार की सुबह लच्छीवाला रेलवे ट्रैक के पास बरामद किया गया है। उनके सिर में गंभीर चोट पाई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फरवरी माह में एक दुर्घटना के दौरान उनके बड़े भाई की मृत्यु हो गई थी। बड़े भाई की देनदारी को लेकर कोतवाली डोईवाला में उनके और उनके परिवार के खिलाफ चिटफंड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया जाता है कि तभी से वह अवसाद की स्थिति में थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।