ब्यूरो, ऋषिकेश
चार धाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में श्रद्धालुओं से टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने की नीयत से ऋषिकेश पहुंचे अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के 10 सदस्यों को दून पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह के सदस्य पिछले दिनों ऋषिकेश में दो घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ऋषिकेश निवासी अमित कुमार जाटव के साथ त्रिवेणी घाट में स्नान के दौरान टप्पेबाजी की वारदात हुई। इसी तरह अंकुर विश्नोई हरिद्वार के साथ भी त्रिवेणी घाट में इसी तरह की घटना हुई।
घटनाओं का खुलासा करने के लिए कोतवाल ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट और उनके साथ एसओजी देहात प्रभारी आरएस खोलिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लालचंद, राम शंकर, रामचंद्र, घनश्याम, कैलाश नाथ, राजेंद्र प्रसाद, रघु लाल, श्रवण कुमार, सत्रोहन और कोलही सभी निवासी जिला गोंडा उत्तर प्रदेश शामिल है। इनके कब्जे से चोरी किया गया समान और 13000 रुपए नगद बरामद किए गए।
Related Stories
January 24, 2025