– पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ड्राइवर के खिलाफ मुनिकीरेती पुलिस का एक्शन
ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने इको टूरिस्ट जोन मुनिकीरेती और कौड़ियाला क्षेत्र में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। पुलिस को निरंतर यह शिकायत मिल रही थी कि राफ्टिंग कंपनियों के ड्राइवर शराब पीकर पर्यटकों को राफ्टिंग पाइंट तक ले जा रहे हैं। जिसके लिए मंगलवार को एक विशेष टीम का गठन करके अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस की टीम ने तपोवन तिराहा से लेकर लक्ष्मण झूला तिराहा तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार वाहन चालक ऐसे मिले जो शराब पीकर वहां चला रहे थे। उनके वाहनों को सीज कर दिया गया। जबकि चालकों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
यह सभी ड्राइवर शराब के नशे में राफ्टिंग पाइंट तक अपने क्लाइंड को छोड़ने जा रहे थे। इस अभियान में चौकी पर भारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकीपुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।