– 14 अतिक्रमणकारियों का चालान, 8750 रुपए जुर्माना वसूल
ऋषिकेश,ब्यूरो
मुख्य सचिव उत्तराखंड के आदेश पर ऋषिकेश में चार धाम यात्रा मार्ग पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई हुई। इस दौरान 14 अतिक्रमणकारियों का चालान कर 8750 रुपए संयोजन शुल्क में वसूला गया।
बुधवार की दोपहर कोतवाली पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने श्यामपुर में रेलवे फाटक से लेकर नटराज चौक तक करीब चार किलोमीटर सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान श्यामपुर गुमानी वाला अमित ग्राम गौरा देवी चौक नटराज चौक आदि पर चार धाम यात्रा मार्ग के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस और प्रशासन कि इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों के बीच हड़कंप पर मच गया। हर कोई दाएं बाएं सुरक्षित स्थान तलाशता नजर आया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, अभियान जारी रहेगा।