
ऋषिकेश,ब्यूरो
आईडीपीएल के मामले में गुलशन भनोट बनाम अन्य की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने आईडीपीएल में हाई कोर्ट की बेंच खोलने संबंधी निर्देश उत्तराखंड सरकार को दिए थे। इस मामले में महा निबंधन उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से पब्लिक नोटिस जारी करके हाईकोर्ट नैनीताल को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने हेतु अधिवक्ताओं एवं जनसाधारण की राय आमंत्रित की है। इसके लिए हाई कोर्ट वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है। बार एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र में जनमत संग्रह अभियान शुरू किया गया है।
नैनीताल हाईकोर्ट के स्थानांतरण के समर्थन में ऋषिकेश बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के पोर्टल के माध्यम से जनमत संग्रह कार्यक्रम चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और आम लोगों ने प्रतिभाग किया।एसोसिएशन के महासचिव कपिल शर्मा ने वकीलों और आम लोगों को हाईकोर्ट ट्रांसफर के समर्थन में जनमत संग्रह करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। अपील की कि सभी लोगों को जनमत संग्रह का समर्थन और हाईकोर्ट के स्थानांतरण के लिए एकजुट होना चाहिए।
मौके पर बार अध्यक्ष पंचम सिंह मियां, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सजवाण, पूर्व महासचिव राकेश सिंह, सह सचिव नरेंद्र सिंह रांगड़, कोषाध्यक्ष महेश शर्म, पूजा बेलवाल, शीशराम कंसवाल, सभानंद मिश्रा, संजय सचदेवा, असीम रस्तोगी, राजीव खेड़ा, सुनील नवानी, विनोद मिश्रा, धर्मपाल सिंह, हरीश राणा, हरीश आजाद, सुजीत कुमार, संजीत दास, अजय सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।