ब्यूरो,ऋषिकेश
डोईवाला में गुरुवार की सुबह एक परदों की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देहरादून मुख्य मार्ग पर स्थित इस बंद दुकान में इतनी सुबह कैसे आग लगी इसकी पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार डोईवाला- देहरादून मुख्य मार्ग पर भारत ट्रेडर्स के नाम से एक दुकान है। जिसमें पर्दे, फोम सहित घर में डेकोरेशन के लिए विभिन्न प्रकार का सामान विक्रय किया जाता है। जिसमें प्रातः 5:30 बजे धुंआ निकलता देखा गया। सूचना का तत्काल पुलिस व अग्निशमन सामान वाहन मौके पर पहुंचा। विभाग की टीमों के पहुंची तो देखा अंदर भीषण आग लगी हुई थी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। यह दुकान तेली वाला डोईवाला निवासी अशरफ अली की है। जब यह घटना हुई तो दुकान स्वामी यहां पर नहीं था। आग लगने के कर्म का पता नहीं चल पाया।
Related Stories
September 17, 2024