
बीच सड़क पर आज का गोला बनी मोटरसाइकिल
ब्यूरो,ऋषिकेश
तीर्थ नगरी ऋषिकेश के व्यस्ततम देहरादून मार्ग पर सिटी सेंटर के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क पर चलती एक मोटरसाइकिल पर अचानक आग लग गई। बाइक चालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते-देखते यह मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई।
देखिए वीडियो में कैसे जली मोटरसाइकिल
जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दोपहर नटराज चौक की ओर से एक बाइक सवार युवक हरिद्वार रोड की ओर जा रहा था। कोतवाली वह सिटी सेंटर के मध्य अचानक बाइक में आग लग गई। आग की लपेटे देख बाइक सवार ने किसी तरह बाइक को रोका और कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई। गनीमत यह रही की बाजार बंद था और बाइक किसी से भी टकराई नहीं। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक पर लगी आग को बुझा दिया। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टि शार्ट सर्किट होने की वजह से बाइक ने आग लगी होगी।