
– महापौर अनीता ममगाईं की अध्यक्षता में 20.54 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
संवाददाता, ऋषिकेश:
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से शनिवार की शाम 3:00 बजे तक चुनावी कार्यक्रम घोषित करने के साथ आचार संहिता लागू करने की बात कही गई थी। चुनाव को देखते हुए ऋषिकेश, नरेंद्र नगर और आसपास क्षेत्र में करोड़ों रुपए कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम किए गए।
वन मंत्री और नरेंद्र नगर क्षेत्र के विधायक सुबोध उनियाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में 38 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाली करीब 62 योजनाओं का आचार संहिता लागू होने से पूर्व शुक्रवार की शाम शिलान्यास किया। जिसमें 14 योजना नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती क्षेत्र से संबंधित है।
प्रदेश के सिंचाई पर्यटन और लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को जनपद के लिए 1117.02 लाख यानी 11 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया।
ऋषिकेश विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने लंबे समय से प्रतीक्षारत ऋषिकेश की 498.38 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली सीवर योजना का शिलान्यास किया। ऋषिकेश विधानसभा में लगभग 233. 28 किलोमीटर लंबी यहां सीवर लाइन 5 फेज में पूर्ण होगी।
शिलान्यास की इस दौड़ में नगर निगम की निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं भी शामिल रही। उन्होंने भी शनिवार की दोपहर नगर निगम परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। 20.54 करोड़ की लागत से तैयार विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के ओएनजीसी सीएसआर फंड से 20.54 रुपए की लागत से आस्था पथ पर फैंसी लाइट, बेंच, पेंटिंग का कार्य किया गया है। इंद्रमणि बडोनी चौक से अगापे स्कूल, प्रगति विहार, मनसा देवी, अमित ग्राम, तक प्रकाश की व्यवस्था की गई है और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गार्बेज टिप्पर कंपैक्टर और अंडरग्राउंड डस्टबिन की व्यवस्था की गई है।