निर्वतमान महापौर अनिता ममगाईं ने 20 करोड़ 55 लाख की ONGC की मद से विकास कार्यों का किया उद्घाटन
संवाददाता ऋषिकेश:
नगर निगम प्रांगण में गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के ओएनजीसी सीएसआर फंड से 20 करोड़ 54 लाख की मद से नगर निगम ऋषिकेश में आस्था पथ पर फैंसी लाइट, बेंचेस एवं पेंटिंग का कार्य एवं इंद्रमणि बडोनी चौक से अगापे स्कूल, प्रगति विहार, मानसा देवी, अमित ग्राम तक पथ प्रकाश लाइट एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गारबेज टिपर, कॉमपेक्टर और अंडरग्राउंड डस्टबिन का उद्घाटन हुआ।
शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में निर्वतमान महापौर अनिता ममगाईं ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट भी रहे मौजूद।
अपने संबोधन में नि महापौर अनिता ममगाईं ने कहा आभार ब्यक्ति करती हूं और धन्यवाद ऋषिकेश की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,हरदीप पुरी(शहरी आवास एवं पेट्रोल मंत्री भारत सरकार) और विशिष्ट अतिथि
रमेश पोखरियाल निशंक (पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद, हरिद्वार लोकसभा) का जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम आज हम कर रहे हैं। अनिता ममगाईं ने खुशी ब्यक्त करते हुए कहा इन कार्यों से ऋषिकेश के विकास कार्यों में चार चांद लग जायेगा।
उन्होंने बताया वे कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिली थी। उनसे आग्रह किया था संबंधित कार्यों के लिए मद उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने समय नहीं लगाया और तुरंत हां कह दी।आगे भी कहा जो भी जब भी तीर्थ नगरी के विकास कार्यों के लिए जरूरत होगी पूरी मदद की जाएगी। फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।
कार्यक्रम में इस दौरान पंकज शर्मा,किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कालरा, अतुल, रमेश शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, ज्योति सहगल, तेज बहादुर,विजय बडोनी,विपिन पंत, जोनी लाम्बा, लीला चौहान, सरिता सेमवाल, रेखा रौतेला, हर्ष व्यास, विनोद उनियाल, अभिषेक, भूपेंद्र राणा, मनीष कोहली, राजेश कोठियाल, विजय जुगरान, दीपक बेलवाल,मनोज रावत, हितेश नेगी, हर्ष व्यास, दीपक चौहान,चरनजीत सिंह कांचू, पूजा पोखरियल,कुलदीप टंडन आदि लोग मौजूद रहे।
Related Stories
September 17, 2024