हरीश तिवारी,ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश में अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार सुबह से हड़ताल कर रहे एनपीडीए के पदाधिकारी के साथ एवं प्रशासन की वार्ता सफल रही है। इसके बाद शनिवार शाम 5:00 बजे हड़ताल समाप्त कर दी गई। दोनों आरोपी शिक्षकों को जांच पूरी होने तक डीन एकेडमिक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। वार्ता के दौरान अन्य बिंदुओं पर भी सहमति बन गई है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (एनपीडीए) के आह्वान पर सभी नर्सिंग स्टाफ शनिवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए थे। आरोप है कि महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ मामले में आंदोलन के दौरान दो चिकित्सकों ने नर्सिंग आफिसर्स के लिए सोशल मीडिया में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर एनपीडीए हड़ताल पर गया था। एम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट प्रो.संजीव कुमार मित्तल ने संस्थान में अस्थाई मुद्दों की निगरानी के लिए चिकित्सकों की छह सदस्य कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के साथ तालमेल बनाकर काम करेगी। उधर दोनों पक्षों में देर शाम वार्ता के पश्चात एनपीडीए ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। साथ ही स्पष्ट किया कि यदि 30 दिन के भीतर मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से हड़ताल की जा सकती है।