सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ब्यूरो, ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश के पुलिस चौकी श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला में दिनदहाड़े युवक ने दंबगई दिखाई। युवक ने एक रेस्टोरेंट की किचन में घुसकर संचालक के सिर पर पिस्टल तान दी और उसे ठोक देने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुमानीवाला के रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट में रेस्तरां संचालक शुभम नौटियाल ने बताया कि शनिवार दोपहर नशे में धुत्त एक युवक उनके रेस्टोरेंट में आया और होटल के किचन में घुस गया। युवक ने शुभम नौटियाल के सिर पर बिना किसी बात के पिस्टल तान दी।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक शुभम नौटियाल को पिस्टल से ठोकने की बात कह रहा है। रेस्तरां कर्मियों ने बीच बचाव किया। आरोपित युवक शुभम नौटियाल को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद शुभम नौटियाल ने श्यामपुर पुलिस चौकी में तहरीर व सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है।
कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में शुभम नौटियाल की ओर से दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर आरोपी अनुराग डिमरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके पास मौजूद पिस्तौल की भी जांच की जाएगी। यदि पिस्टल लाइसेंसी हुई तो उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा।