ऋषिकेश में थम नहीं रहे हैं चार धाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले
ब्यूरो,ऋषिकेश
छतीसगढ़ से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के किए फर्जी आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले मध्य प्रदेश के एक ट्रेवल एजेंट को कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने के चार घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से
चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य से आए यात्रियों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिस संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में योगेश सिंह पुत्र रामलाल यात्रा निवासी गतरा कालोनी केतका सूरजपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा तहरीर दी गई। उन्होंने बताया कि हम आठ व्यक्तियों का ग्रुप चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे। आने के बाद हमने रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रांजिट कैंप में आए तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। 24 मई को एक व्यक्ति कैंप में घूमता हुआ मिला और चार धाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन करने को कहा तो उसके कहने पर हमने उसे रजिस्ट्रेशन करा लिए। जिसकी एवज में उसने हमसे एडवांस में 10 हजार रुपए लिए। आज जब चार धाम यात्रा पर जाने लगे तो रजिस्ट्रेशन काउंटर से जानकारी मिली कि यह रजिस्ट्रेशन फर्जी है। उक्त व्यक्ति द्वारा हमसे धोखाधड़ी कर 10 हजार रुपए लिए ठग लिए गए हैं तथा और भी पैसे मांग रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद 4 घंटे के भीतर आरोपी अर्जुन गुप्ता पुत्र रामखेलावन निवासी वार्ड न- 02 भाटिया कोलहा थाना जैतपुर जिला शहडाेल कोल्डआ मध्य प्रदेश को आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
Related Stories
January 24, 2025