ब्यूरो,ऋषिकेश
चार धाम यात्रा के संचालन केंद्र ऋषिकेश और हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। इन दोनों ही यात्रा केन्द्रों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं। जनपद देहरादून और हरिद्वार की पुलिस रोज इन मामलों में कोई ना कोई कार्रवाई कर रही है। मुकदमों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।
अब फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में हरिद्वार की बड़ी ट्रैवल कंपनी श्रीराम ट्रैवल्स के मालिक नीरजपाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खड़खडी हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन व उनके मित्रों की चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन श्रीराम ट्रेवल्स के मालिक नीरज द्वारा किया गया था। रजिस्ट्रेशन में अंकित तिथी 24 मई से 26 मई को जांचने पर उक्त तिथी फर्जी पायी गई। रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि 10 जून से 20 जून तक पायी गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपी के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Stories
September 13, 2024