ब्यूरो,ऋषिकेश
बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस मंगलवार की सुबह कौड़ियाला के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में करीब पांच लोग घायल हुए हैं। सभी की स्थिति सामान्य है, इन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
मंगलवार की सुबह बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रही एक बस कौड़ियाला के समीप ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस बस में तेलंगाना के 28 यात्री सवार थे। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि करीब पांच लोग घायल हुए हैं सभी की स्थिति सामान्य है।
उधर रुद्रप्रयाग के फाटा क्षेत्र में एक टेंपो ट्रेवल खाई में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चालक वीर सिंह निवासी दिल्ली को बाहर निकाला, उसे निकटतम हास्पिटल भिजवाया।
Related Stories
September 17, 2024