ब्यूरो अल्मोड़ा/ऋषिकेश
रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले एक डाक्टर, उनकी नर्स पत्नी और बेटी की जनपद अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में दुर्घटना के दौरान मौत हो गई है। उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह परिवार रुड़की से देघाट अल्मोड़ा जा रहा था। भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के पास उनकी कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम ने तीनों के शव और घायल को खाई से बाहर निकाला।
एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट देहरादून के अनुसार मंगलवार को जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा के द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि सल्ट क्षेत्र में चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना के बाद पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। उक्त सेंट्रो कार में एक ही परिवार के चार लोग डा.मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी सिविल लाइन रुड़की, दिल्ली रोड, मोहनपुरा, जिला हरिद्वार शशि सैनी पत्नी मुनेंद्र सिंह अदिति नौ वर्ष पुत्री महेंद्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में उनके पुत्र 11 वर्षीय अर्णव गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार डा. महेंद्र सिंह का रुड़की में निजी क्लीनिक है, और उनकी पत्नी राजकीय सेवा में स्टाफ नर्स है। पत्नी वर्तमान में देघाट सीएससी तैनात है। पत्नी और बच्चों को छोड़ने के लिए वह रुड़की से देहाट जा रहे थे। बीते रोज अपराह्न 3:00 बजे उनका परिवार वालों से संपर्क हुआ था। लेकिन उसके बाद अचानक संपर्क कट गया। देर शाम तक जब इनसे कोई संपर्क नहीं हुआ तो डाक्टर के भाई ने मामले की सूचना पुलिस कर दी। मंगलवार की सुबह घायल अर्णव किसी तरह से सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चला। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।