तेजी के साथ सुलग रहा है मानिकूट पर्वत
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में आसमान आग उगल रहा है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। अब जंगल की आग ने फिर से मौसम की तपिस और बढ़ानी शुरू कर दी है। लक्ष्मण झूला- स्वर्गाश्रम से सटे नीलकंठ महादेव मंदिर की पहाड़ियों पर गुरुवार की शाम जंगल में आग लग गई। पूरे इलाके में तेज हवाएं चल रही थी, जिसने यहां की आग को और आगे बढ़ने का काम किया।
राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के अंतर्गत नीलकंठ महादेव मंदिर पैदल मार्ग के आसपास का जंगल आता है। भूतनाथ मंदिर के दाहिने छोर पर जहां से पैदल मार्ग होकर जाता है,उसके आसपास यह आग लगी है। विदासनी कक्ष संख्या 4 अब तामाखानी वीट में यह क्षेत्र शामिल है।
आग का रूप इतना विकराल है कि आसपास के लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। पार्क प्रशासन ने आग की इस घटना पर संज्ञान लिया है। गौहरी रेंज के अतिरिक्त मोतीचूर रेंज से भी वन कर्मी बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।