– प्रत्येक धाम के लिए 1500 यात्रियों का कोटा निर्धारित
ब्यूरो,ऋषिकेश
आयुक्त गढ़वाल मंडल की ओर से चार धाम यात्रा में अब तक बंद किए गए आफलाइन पंजीकरण एक जून यानी शनिवार सुबह 7:00 से शुरू हो रहे हैं। प्रत्येक धाम के लिए 1500 यात्री का कोटा निर्धारित किया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर पंजीकरण के दौरान व्यवस्था बनाने की तैयारी की गई है।
विशेष कार्याधिकारी चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन व अपर आयुक्त प्रशासन नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि आयुक्त गढ़वाल मंडल के आदेश पर शनिवार एक जून से ऋषिकेश और हरिद्वार पंजीकरण केन्द्रो पर आफलाइन यानी भौतिक पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से प्रत्येक धाम के लिए प्रतिदिन 1500 यात्रियों का कोटा उपलब्ध कराया जाएगा। चारों धामों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ पहुंचने के कारण पिछले दो सप्ताह से आफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी। बैकलाग समाप्त होने के बाद अब इस सुविधा को सुचारु किया जा रहा है।
शनिवार से प्रारंभ हो रहे आफलाइन पंजीकरण को देखते हुए नोडल अधिकारी चार धाम व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह ने यात्रा ट्रांजिट कैंप में अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, ऐसी व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई है।