ब्यूरो,ऋषिकेश
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीमा डेंटल कालेज और अस्पताल, ऋषिकेश ने बुनियादी तंबाकू उन्मूलन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया।
बालाजी सेवा संस्थान और यूटीएफसी (उत्तराखंड तंबाकू मुक्त गठबंधन) के सहयोग आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीसीपी के राज्य नोडल अधिकारी डा. आदित्य सिंह थे। यूटीएफसी से कुल 20 प्रतिभागियों ने यह कोर्स किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुमारी ममता थापा, डा. पवन गुप्ता, डा. एस करपागावल्ली, डा. अवनीश सिंह और प्रमाणित तम्बाकू उन्मूलन विशेषज्ञ डा. ज्योत्सना सेठ ने अपने व्याख्यान दिये।
डा. अमित गुप्ता, अध्यक्ष, डा. अनिरुद्ध सिंह, निदेशक, डा. पी नारायण प्रसाद, प्राचार्य और डा. प्रेम प्रकाश गुप्ता, उप-प्रिंसिपल, एसडीसीएच ने डा. आदित्य, राज्य नोडल अधिकारी, एनटीसीपी को सम्मानित किया। प्रेम तनेजा, अध्यक्ष, यूटीएफसी और अवदेश कुमार, कार्यकारी निदेशक, बीएसएस ने तंबाकू मुक्ति के इस बुनियादी प्रशिक्षण में सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रबंधन की ओर से बधाई दी गई। यह उत्तराखंड का पहला बुनियादी प्रशिक्षण तम्बाकू समाप्ति उन्मूलन कार्यक्रम था।
———————
नशीले पदार्थों के उपयोग से बचने का दिया संदेश
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर श्री हरिश्चंद बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के “युवा जोश” यूथ वैलनेस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों के उपयोग से बचने का संदेश दिया गया, साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के उपाय बताए गए।
शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के अपर-आचार्य व सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार ने विद्यालय के शिक्षकों व कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को युवाओं में बढ़ती नशावृत्ति को लेकर जागरूक किया।