जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी नारायण घाट पर गंगा में नहाते वक्त गुजरात का एक युवक गंगा में डूब गया। जिसका कहीं पता नहीं चल पाया।
पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे स्वामीनारायण आश्रम से किसी व्यक्ति ने यह सूचना दी की स्वामीनारायण घाट पर स्नान करते समय प्रकाश भाई (33 वर्ष) पुत्र प्रभु दास भाई गोविंद भाई निवासी देवराजिया, अमरेली, गुजरात गंगा में डूब गया है। मदद के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस को बुलाया गया। काफी तलाश करने के बाद भी इसी वक्त का गंगा में पता नहीं चल पाया।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024