– एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह के नेतृत्व में काम करेगी एसआईटी
हरीश तिवारी,ऋषिकेश
चार धाम यात्रा के प्रमुख संचालन केंद्र ऋषिकेश में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर यात्रियों के साथ ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अकेले कोतवाली ऋषिकेश में इस मामले में 36 मुकदमे दर्ज करते हुए पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने इस तरह का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।
जब से चार धाम यात्रा प्रारंभ हुई तब से लेकर अब तक चार धाम में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। 31 मई तक सिर्फ आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले ही यात्रा पर जा रहे थे। आफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद था, एक जून से यह रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को समय से पहले चार धाम यात्रा पर भेजने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेवल एजेंट आनलाइन रजिस्ट्रेशन में छेड़छाड़ कर अपने हिसाब से दर्शन की तिथि दर्ज कर रहे हैं। यात्रा ट्रांजिट कैंप और चेक पोस्ट में फर्जी रजिस्ट्रेशन के आधार पर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। इस तरह के रजिस्ट्रेशन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाखों रुपए गवा चुके हैं। अकेले ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में फर्जी रजिस्ट्रेशन के 36 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे मामलों में अभी तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
चार धाम यात्रा ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी और अधिकारी फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामलों में उलझ कर रह गए हैं।
इस तरह के फर्जीवाड़ा के मामले बढ़ते देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने शनिवार को एसआईटी बनाने के आदेश जारी कर दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह के नेतृत्व में यह एसआईटी काम करेगी, जो सिर्फ फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामलों की जांच कर इस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि एसआईटी में पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी सदस्य, साइबर सेल के उप निरीक्षक रविंद्र नेगी, एसओजी उप निरीक्षक आदित्य सैनी, एफएफयू पुलिस कार्यालय देहरादून उपनिरीक्षक शालू धारीवाल,साइबर सेल पुलिस कार्यालय देहरादून उप निरीक्षक शिल्पा सैनी तथा ड्रोन कंट्रोल देहरादून उप निरीक्षक हिमानी चौधरी को विवेचक सदस्य बनाया गया है। उन्होंने इन सभी मामलों की जांच विवेचकों को सौंप कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में विधिक निस्तारण की निर्देश दिए हैं।