ब्यूरो, ऋषिकेश
उत्तर प्रदेश के हाथरस से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया चार वर्षीय बालक आरव त्रिवेणी घाट की भीड़ में अपनों से बढ़गया। काफी ढूंढने के बाद जब परिवार वाले काफी परेशान हुए तो उन्होंने त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी जाकर मदद की गुहार लगाई। पुलिस की टीम में त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक को सकुशल बरामद कर लिया।
त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि हाथरस उत्तर-प्रदेश निवासी एक परिवार के आठ सदस्य त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के लिये आए थे। गंगा स्नान के दौरान उनका चार वर्षीय बालक आरव कहीं बिछड़ गया। इस पर पुलिस की दो टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस की टीम ने त्रिवेणी घाट से बहत्तर सीढ़ी घाट, साईं घाट, मायाकुंड, शीशमझाड़ी व दूसरी टीम को हरिद्वार रोड, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, बच्चे को ढूंढने के लिए पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को घाट रोड पर अकेले घूमते व रोते हुए हेड कांस्टेबल तेज सिंह ने बच्चे को बरामद किया। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम का आभार जताया गया।
पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट प्रकाश पोखरियाल, हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई,तेज सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार, गोताखोर विनोद कुमार, दिवाकर फुलोरिया, आनंद आदि शामिल रहे।
Related Stories
December 11, 2024